मोगाः पंजाब सरकार लगातार पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए युद्ध नशेयां विरुद्ध मुहिम को ओर बढ़ा रही है, ताकि पंजाब को नशा मुक्त किया जाए और रंगला पंजाब बनाया जा सके। उसी कड़ी के तहत मोगा पुलिस ने जिले की अलग अलग बस्तियों जिनमें साधा वाली बस्ती, इंदिरा कालोनी, वेदांत नगर शामिल है, में संदिग्ध लोगों के घरों की तलाशी की गई। इस दौरान पुलिस ने एक एक चीज खंगाल डाली। वही यह कार्रवाई डीजीपी पंजाब गौरव यादव और मोगा एसएसपी अजय गांधी के दिशा निर्देशों पर डीएसपी गुरप्रीत सिंह की अगुवाई में की गई। 100 से ऊपर पुलिस कर्मियों ने कार्रवाई में साथ दिया।
जानकारी देते डीएसपी गुरप्रीत सिंह ने कहा कि डीजीपी पंजाब, एसएसपी अजय गांधी के दिशा निर्देशों पर सरकार द्वारा चलाई जा रही नशा विरुद्ध मुहिम के तहत आज यह कासो आपरेशन चलाया गया है और संदिग्ध लोगों के घरों को पूरी तरह खंगाला जा रहा है, जो भी रिकवरी होगी वह प्रेस कांफ्रेंस कर बताई जाएगी। उन्होंने लोगों को मुहिम में सहयोग देने की अपील की, ताकि पंजाब से नशे के श्राप को खत्म किया जा सके।