मोगाः डीजीपी पंजाब के दिशा निर्देशों पर पंजाब भर में युद्ध नशेयां विरुद्ध मुहिम के तहत कासो ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि नशा तस्करों पर लगाम कसी जा सके। इसी कड़ी के तहत आज सुबह से मोगा में भी एसएसपी अजय गांधी की अगुवाई में मोगा जिला भर में करीब 200 से ऊपर पुलिस कर्मचारियों द्वारा कासो ऑपरेशन चलाया जा रहा है और नशा तस्करों के घरों की तलाशी ली जा रही है। वहीं कुछ नशा तस्करों को जांच के लिए डिटेन भी किया गया और उनसे पूछताछ की जाएगी।
जानकारी देते एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि डीजीपी पंजाब के सख्त निर्देश हैं कि किसी भी नशा तस्कर को बख्शा न जाए और उन्हें पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाए। इसी के तहत पूरे जिले में जहां नशे की हॉटस्पॉट है, की चेकिंग की गई। वहीं कई संदिग्ध लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, ताकि उनसे पूछताछ करके आरोपियों को पकड़ा जा सके। 200 के करीब पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा चेकिंग की गई है।
अभी तक 35-40 घरों की तलाशी ली जा चुकी है। इस चेकिंग से पुलिस को काफी सफलता मिली है। हाल ही में दूसरे राज्य से हेरोइन लेकर आ रहे तस्करों को भी पुलिस ने इसी अभियान के चलते पकड़ा है। आज के इस अभियान की पूरी रिकवरी के बारे में बाद में बताया जाएगा। वहीं नशा करने वाले नौजवानों को नशा छुड़ाऊ केंद्रों में इलाज के लिए भर्ती करवाया जा रहा है, ताकि वह भी अपना जीवन सही तरीके से बीता सकें।