मोगाः युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत मोगा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर मोगा के दिल्ली कॉलोनी इलाके में दबिश देकर पुलिस ने 1 किलो 270 ग्राम हेरोइन और 2 मोबाइल के साथ 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
एसपी (डी) बालकृष्णन सिंगला ने बताया कि मोगा सीआईए स्टाफ को बीते वीरवार को गश्त के दौरान एक खास मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दिल्ली कॉलोनी के पास तीन युवक हुसनदीप सिंह निवासी प्रीत नगर मोगा, गौतम निवासी जीरा रोड मोगा, और आकाशदीप सिंह निवासी फिरोजपुर हेरोइन बेचने की फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं।
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते सीआईए स्टाफ ने उक्त स्थान पर रेड की और तीनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। उनकी तलाशी लेने पर 1 किलो 270 ग्राम हेरोइन और दो मोबाइल बरामद हुए। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी मोगा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस तीनों आरोपियों को मानयोग अदालत में पेश रिमांड पर लेकर उनके बैकवर्ड ओर फॉरवर्ड को खंगालेगी।