होटल मालिक सहित 2 लड़कियां गिरफ़्तार
बठिंडाः जिले के भुच्चो मार्किट के पास बने स्टार लाइट होटल में देह व्यापार के चल रहे धंधे को लेकर पुलिस ने रेड की। जहां पुलिस ने होटल मालिक सहित 2 लड़कियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कैंट में मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी-2 के सरबजीत सिंह ने बताया कि थाना कैंट की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव भुच्चों मंडी मार्किट के पास एक होटल में जिस्म फरोसी का धंधा चल रहा है।
उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर होटल स्टार लाइट में रेड की। इस दौरान मौके पर दो लड़कियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि उनसे होटल मालिक की तरफ से देह व्यापार का काम करवाया जाता था। होटल मालिक गुरदीप सिंह पुत्र जोरवार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि इस गैर कानूनी धंधे में कौन-कौन लोग शामिल है।