अमृतसर: दरबार साहिब के पास कइआँ वाले बाजार में स्थित एक होटल में थाना बी डिवीजन पुलिस ने छापा मारकर मौके पर चार लड़कियों को बरामद किया है, जिनमें से एक नाबालिग पाई गई है। बरामद लड़कियाँ पंजाब के विभिन्न जिलों और उत्तराखंड की रहने वाली बताई जा रही हैं।
थाना बी डिवीजन के पुलिस अधिकारी बलजिंदर सिंह औलख ने बताया कि पुलिस को कल शाम गुप्त सूचना मिली थी कि कइआँ वाले बाजार स्थित बी.आर. होम स्टे होटल में लड़कियों से गलत धंधा करवाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर रेड की और होटल मैनेजर सूरज कुमार निवासी भिखीविंड को काबू किया। जाँच के दौरान होटल से कोई भी वैध रिकॉर्ड या बुकिंग डिटेल नहीं मिली, जबकि कई कमरे बिना बुकिंग के खुले हुए थे।
पुलिस ने मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया, जहाँ से एक दिन का पुलिस रिमांड मंज़ूर किया गया। वहीं, बरामद लड़कियों के बयान अदालत में दर्ज कराए गए हैं। नाबालिग लड़की को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के हवाले किया जा रहा है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि होटल की लीज़ किसके नाम पर है और क्या होटल का मालिक भी इस गैरकानूनी गतिविधि में शामिल था।