मोहालीः ज़ीरकपुर के रिहायशी इलाके में बिना साइन बोर्ड के बने होटल में देह व्यापार के मामले में पुलिस ने रेड की। इस दौरान पुलिस को होटल से आपत्तिजनक समान बरामद हुआ। वहीं पुलिस ने होटल से 3 युवतियों का रेस्क्यू किया है। मामले की जानकारी देते हुए एएसपी गजल प्रीत कौर ने कहा कि रंजन प्लाजा क्षेत्र में बिना किसी साइन बोर्ड के संचालित एक होटल चल रहा था। उनकी टीम ने होटल में छापेमारी करके देह व्यापार का खुलासा किया। इस दौरान होटल से एक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया, जबकि 3 युवतियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। एएसपी ने बताया कि पुलिस को काफी समय से उक्त होटल में अवैध गतिविधियों को लेकर गुप्त सूचनाएं मिल रही थीं।
बताया जा रहा है कि होटल में बाहर से आने वाले संदिग्ध लोगों की आवाजाही लगातार बनी रहती थी, जिससे आसपास के लोगों को भी शक था। इसी आधार पर पुलिस ने पूरी योजना के तहत छापेमारी की। रेड के दौरान होटल से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है, जो देह व्यापार की पुष्टि करती है। छापेमारी के समय होटल मालिक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस ने टीमें गठित कर दी हैं। पुलिस ने होटल मैनेजर को मौके से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि होटल में बाहरी राज्यों से युवतियों को लाकर देह व्यापार कराया जा रहा था। रेस्क्यू की गई युवतियों में एक नेपाल, एक मणिपुर और एक पंजाब की रहने वाली है। पुलिस ने तीनों को काउंसलिंग और मेडिकल जांच के लिए संबंधित विभागों के हवाले कर दिया है। साथ ही मानव तस्करी और देह व्यापार से जुड़े पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि सिमरन नामक महिला होटल की मालिक है, जिसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी ज़ीरकपुर पुलिस कई बार देह व्यापार के अड्डों पर कार्रवाई कर चुकी है और ऐसे अवैध धंधों को बंद कराया गया है। इसके बावजूद कुछ लोग चोरी-छिपे फिर से इस तरह की गतिविधियों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी। पुलिस द्वारा होटल मालिक और संचालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। होटल को सील करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ज़ीरकपुर में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।