मोहाली : स्थानीय पुलिस द्वारा Golden Unisex Spa मे दबिश देने का मामला सामने आया है। जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्पा सेंटर मे कार्रवाई की थी। इस दौरान स्पा से 3 लड़कियों को रेस्क्यू किया गया। प्राथमिक जांच मे सामने आया कि लड़कियों से जबरन स्पा की आड़ मे जिस्म फिरोशी का धंधा करवाया जा रहा था।
पुलिस ने लड़कियों से जानकारी लेकर स्पा के संचालक रोमी पासी वासी फरीदाबाद हरियाणा और बिल्डिंग के मालिक पर FIR दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की तलाश मे छापेमारी कर रही है। इससे पहले भी जीरकपुर में पुलिस ने स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे जिस्म फिरोशी के अड्डों पर रेड कर कईयों को गिरफ्तार किया था, और कई लड़कियों का रेस्क्यू कर माता-पिता के पास पहुंचाया था।
