अमृतसरः देशभर में ऑनलाइन मोबाइल खरीदने का क्रेज़ जितना बढ़ रहा है, उतना ही लोग बड़े फरेब का शिकार भी हो रहे हैं। कई बार लोग ऑनलाइन मोबाइल मंगवाते हैं, लेकिन तब पता चलता है जब उनके पास डुप्लीकेट मोबाइल पहुंच जाता है। इसी तरह की शिकायतें लगातार अमृतसर पुलिस को मिलती रहीं, जिसके बाद अमृतसर की रंजीत एवेन्यू पुलिस ने एक नकली कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया, जहां से फोन कर लोगों से ऑनलाइन मोबाइल में निवेश करने को कहा जाता था।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह ने जानकारी दी कि उनके पास भारी मात्रा में फोन जब्त किए गए हैं और उनके खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं। ऑनलाइन ठगी का शिकार लगातार ही बहुत सारे लोग हो रहे थे। इसके बाद पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाली कंपनी का पर्दाफाश किया है, जिन्होंने ओएलएक्स के माध्यम से लोगों को मोबाइल खरीदने का लालच देते हुए नकली मोबाइल भेजे जाते थे। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि रंजीत एवेन्यू पर चल रहे इस नेक्सस का पर्दाफाश किया गया है और इसमें कई कर्मचारी काम कर रहे थे, जिनमें ज्यादातर लड़कियां थीं।
उन्हें बताया गया कि बहुत ज्यादा संख्या में मोबाइल और सिम भी जब्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इनका स्टाफ बहुत अच्छे तरीके से लोगों को मोबाइल खरीदने के लिए मजबूर करता था और जब ग्राहक ऑनलाइन मोबाइल मंगवाता था तो वो नकली होते थे। उन्होंने बताया कि बहुत अच्छी कंपनियों के मोबाइल को नकली मोबाइल के साथ मिलाकर बेचा जाता था। अब इनके खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है और भी मामले जांच के लिए दर्ज किए जा रहे हैं।