फिरोजपुरः क्राइम की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को अवैध हथियारों सहित गिफ्तार किया है। आरोपी नाई का काम करता है। आरोपी की पहचान साजन निवासी कस्बा ममदोट के गांव करमां के रूप में हुई है। पुलिस ने साजन के कब्जे से 2 अवैध 9mm पिस्तौलों बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नाई साजन अवैध पिस्तौल बेचने का कारोबार करता है। पुलिस ने नाई की दुकान पर रेड की।
इस दौरान दुकान पर तलाशी ली तो उसने अपनी डिब्बी के भीतर 2 पिस्तौल छिपाकर रखी हुए थी, जिसे मौके पर बरामद कर लिया गया। इस मामले में साजन को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से अवैध हथियारों को लेकर पूछताछ की जा रही है कि उसने हथियार कहां से लाए थे और किसे आगे बेचने वाले थे।