मोगाः पंजाब में धान की बोआई का सीजन शुरू हो चुका है। सरकार ने सभी नहरों में पानी छोड़ा गया है। वहीं जिले के लोहगढ़ की नहर में भी भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है। पानी छोड़ने के दौरान नहर में नौजवान की लाश तैरती हुई मिली। इससे पहले भी नहर से कई बार तैरती हुई लाशे मिली। जिसके बाद आज नहर में पुरानी गली सड़ी लाश पाई गई। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना थाना धर्मकोट की पुलिस को दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने समाज सेवा सोसाइटी मदद से नहर से लाश को बाहर निकाला। पुलिस का कहना है कि लाश गली सड़ी होने के कारण उसकी कोई पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि हो सकता हैकि शव काफी दिनों से पड़ा हो, लेकिन अब नहरों में पानी छोड़ा जाने के बाद वह तैरता हुआ यहां पर आ गया। पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया है। जांच अधिकारी का कहना है कि अगर 72 घंटे तक शव की पहचान नहीं हुई तो इसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।