पठानकोटः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई।वहीं इस घटना को लेकर पंजाब में रेड अलर्ट जारी है। लगातार राज्य भर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल आदी में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। वहीं हाईव पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है, जहां आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही है। इसी के चलते आज कैंट रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस द्वारा जम्मू-कश्मीर से आने वाली गाड़ियों को चेक किया जा रहा है।
ऐसे में अगर किसी व्यक्ति पर पुलिस को शक होता है तो उसके दस्तावेज चेक किए जा रहे है, ताकि कोई भी शरारती अनंसर किसी वारदात को अंजाम न दे सके। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी जसकरण ने कहाक कि जम्मू-कश्मीर से आने वाली रेलवे ट्रेनों को पठानकोट कैंट स्टेशन पर चेक किया जा रहा है, ताकि किसी तरह का कोई भी शरारती अनंसर इन ट्रेनों के जरिए अगर पंजाब में दाखिल हो तो उसे काबू किया जा सके और उसके इरादों को नाकाम किया जा सके।