फजिल्काः जिले के अबोहर में बस स्टैंड के पास पुलिस ने एके हाउस होटल में पुलिस ने रेड की। जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 2 महिलाओं सहित 3 व्यक्तियों को आप्पतिजनक हालत में काबू किया है। इस कार्रवाई में होटल के मैनेजर को भी हिरासत में लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने होटल को ताला लगा दिया।
जानकारी के अनुसार नगर थाना प्रभारी मनिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें पिछले काफी समय से सूचना मिल रही थी कि बस स्टैंड के पीछे बने होटल में अनैतिक कायों का संचालन किया जाता है और आरोप है कि यहां पर नाबालिग लड़के-लड़कियों को कमरे उपलब्ध करवाए जाते हैं। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने महिला पुलिस के साथ इस होटल में रेड की होटल के कमरों से दो महिलाओं और तीन युवकों को संदिग्ध हालत में काबू किया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि यहां का रिकॉर्ड जब्त कर लोगों को हिरासत में लिया है और होटल के मैनेजर से भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने अन्य होटलों के संचालकों को भी चेतावनी दी है कि वे किसी भी व्यक्ति को अपने कमरे अनैतिक कार्यों के लिए उपलब्ध ना करवाएं और होटल में आने वाले लोगों का पूरा रिकॉर्ड रखा जाए, नहीं तो बख्शा नहीं जाएगा।