मोगाः जिले में पुलिस ने अवैध माइनिंग के खिलाफ रेड की। इस दौरान पुलिस ने कस्बा धर्मकोट के अधीन आते सतलुज दरिया के किनारों पर करवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 रेत से भरे ट्रैक्टर बरामद किए है। इसी के साथ पुलिस ने एक जेसीबी मशीन, 1 रिवॉल्वर 32 बोर ओर 11 कारतूस बरामद किए है।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी रमन दीप सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि धर्मकोट के एरिया में गुरलाभ सिंह पुत्र प्रगट सिंह निवासी कादरवाला और इकबाल सिंह उर्फ लहोरिया पुत्र गुरदियाल सिंह निवासी दौलेवाला अपने साथियों के साथ बड़े पैमाने पर रात को चोरी-छिपे अवैध रेत खनन कर रहे हैं। इसी के साथ गोरा सिंह नामक व्यक्ति ट्रॉलियों को निकालने के लिए लोहे की चेन (संगल) डालता था।
मुखबिर ने कहा कि यदि घटना स्थल पर तुरंत रेड की जाए तो ये सभी आरोपी रंगे हाथ पकड़े जा सकते हैं। मुखबिर की सूचना मिलने के बाद उनकी टीम ने छापेमारी करके 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से ट्रैक्टर, सहित हथियार बरामद किए है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कारवाई शुरू कर दी गई है।