पठानकोटः सरकार द्वारा बनाई गई नई पॉलिसी के तहत अस्पताल के स्टाफ के साथ बदसलूकी करने वालों की अब खैर नहीं है, क्योंकि पठानकोट के सिविल अस्पताल में पुलिस चौकी स्थापित कर दी गई है और इस पुलिस चौकी पर 5 कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है। इसके साथ ही सरकारी अस्पताल को इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल की सुविधा भी प्रदान की गई है, ताकि आपातकालीन स्थिति के दौरान इन कर्मचारियों की सेवाएं ली जा सकें।
सिविल अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा कारणों से पंजाब सरकार ने सिविल अस्पताल में पुलिस बल तैनात किया है ताकि अगर कोई व्यक्ति सिविल अस्पताल के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करता है तो उसे उचित सजा दी जा सके। इसके साथ ही अस्पताल में एक महिला कांस्टेबल की भी तैनाती की गई है, ताकि कोई भी महिला स्टाफ के पास जाकर अभद्र व्यवहार न कर सके।
उन्होंने बताया कि झगड़े के अधिकतर मामले रात के समय देखने को मिलते हैं जिसमें लोग स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करते हैं और इसके लिए सिविल अस्पताल में आपातकालीन डिस्पैच वाहन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है ताकि स्टाफ की सुरक्षा के साथ कोई समझौता न हो।