अमृतसरः जिले के फेयर फील्ड कॉलोनी में हैरानीजनक मामला सामने आया है। जहां मीटर बदलने गए जेई और लाइनमैन के साथ पुलिस कर्मी का झगड़ा हो गया। इस दौरान पुलिस कर्मी ने जेई और लाइनमैन की छित्तर परेड कर दी। जेई और लाइनमैन का कहना है कि पुलिस कर्मी ने उनकी डंडो से पिटाई की। इस घटना में दोनों घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। घटना को लेकर मजीठा रोड पर स्थित फैजपुर पुलिस चौकी में बिजली कर्मियों ने इंसाफ की गुहार लगाई है।
इस मौके पर पीड़ित बिजली कर्मचारियों ने बताया कि विभाग द्वारा लगाई गई ड्यूटी के तहत फेयर फील्ड कॉलोनी में मीटर बदलने गए थे। जहां एक पुलिसकर्मी ने वर्दी का रौब दिखाते हुए उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस कर्मी ने उनकी डंडो के साथ पिटाई की। हादसे में एक कर्मी की नाक की हड्डी टूट गई। घटना को लेकर पीड़ित बिजली कर्मियों ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए पुलिस कर्मी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर बिजली विभाग के एक्सियन मनोहर सिंह ने कहा कि उनके बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ एक पुलिसकर्मी ने मारपीट की है, जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है।
एक्सियन का कहना हैकि पुलिस द्वारा अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों से अपील की है कि वे इस मामले पर जल्द से जल्द उचित कानूनी कार्रवाई करें। दूसरी ओर इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारी अमर सिंह ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों से मारपीट के मामले में उनकी टीम द्वारा मामला दर्ज किया जा रहा है। उन्हें शिकायत मिली थी कि एसडीएम अजनाला में तैनात बिजली विभाग के अधिकारी की पुलिसकर्मी द्वारा पीटाई की गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में बनती उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।