फिरोजपुरः गांव हामदवाला में गोलियां चलने का मामला सामने आया है। जिसमें तीन नौजवानों को गोली लगी है। जो गंभीर जख्मी है। वहीं मामले में 2 पुलिस मुलाजिमों के जख्मी होने की भी खबर है। तीन नौजवान में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें फरीदकोट मैडीकल में रेफर कर दिया है। एक का निजी अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है। जख्मी नौजावनों के अनुसार वह लंगर खाकर घर वापस लौट रहे थे कि रास्ते में भीड़ इक्ट्ठी हुई पड़ी थी। इस दौरान वह रुक गए और देखा कि कुछ लोग पुलिस के साथ बहसबाजी कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान गोलियां उनके आकर लगी। नौजवानों का कहना है कि उनका कोई भी कसूल नहीं था। पुलिस मुलाजिमों ने नशा कर रखा था।
दूसरी तरफ पुलिस मुलाजिमों का कहना है कि थाना आरिफके पुलिस को एक एक्सिडेंट संबंधी सूचना मिली थी। जब पुलिस मुलाजिम मौके पर पहुंची तो पता चला कि एक मोटरसाइकिल सवार गांव की तरफ गया है। जब वह बाइस सवार के पीछे गांव की ओर गए तो वहां गांव वालों ने घेर लिया। उन्होंने अपने बचाव के लिए वहां फायरिंग की थी। इस दौरान तीन नौजवान औऱ 2 पुलिस मुलाजिमों के जख्मी हुए है। मामले की जांच की जा रही है।
