लुधियानाः दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद पंजाब भर में जहां-जहां रेड अलर्ट जारी किया गया था, वहां के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य मुख्य चौकों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। लुधियाना में भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड अन्य मुख्य जगहों पर पुलिस हर आने-जाने वाले यात्रियों की चेकिंग कर रही है। इस दौरान पुलिस कमिश्नरों व एसएसपी को सतर्क रहने को कहा गया है। संवेदनशील और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि वह रूटीन में चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्हें डीजीपी की ओर से एक मैसेज आया कि दिल्ली में ब्लास्ट हुआ है। हर जगहों पर फोर्स को बढ़ाया जाए। जिसके बाद आरपीएफ फोर्स को लेकर लगातार चेकिंग की जा रही है। लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है कि कोई संदिग्ध दिखे तो पुलिस को तुरंत सूचित किया जाए, उन्हें अपने सामान का भी ध्यान रखने की अपील की जा रही है। फिलहाल किसी भी तरह का कोई संदिग्ध मामला सामने नहीं आया है। हर आने वाली ट्रेन में यात्रियों की चेकिंग की जा रही है।