अमृतसरः 328 पावन स्वरूपों के लापता होने के मामले में अमृतसर पुलिस ने दूसरी गिरफ्तारी की है। दूसरी गिरफ्तारी में कमलजीत सिंह को पुलिस ने अमृतसर के एक गांव से गिरफ्तार किया है। इससे पहले, चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) सतेंद्र सिंह कोहली को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया था। यह मामला वर्ष 2020 में पावन स्वरूपों के लापता होने से संबंधित है। इस संबंध में 2025 में एक एफआईआर दर्ज की गई थी। बाद में 7 दिसंबर 2025 को अमृतसर पुलिस ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के पूर्व मुख्य सचिव और एक सीए सहित 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
पहली गिरफ्तारी में, पुलिस ने SGPC के पूर्व सीए सतेंद्र सिंह कोहली को चंडीगढ़ से पकड़ा था। कोहली पर आरोप है कि SGPC में सीए के तौर पर काम करते हुए वे इस मामले से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों और रिकॉर्ड से संबंधित थे। पुलिस के अनुसार, एफआईआर में कमलजीत सिंह का नाम 11वें नंबर पर दर्ज है। जांच के दौरान उनकी भूमिका स्पष्ट होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।