बठिंडाः पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में खड़े वाहनों की पुलिस लाइन बठिंडा में खुली बोली कराकर 151 वाहनों की नीलामी की गई। नीलामी की कुल रकम 41,41,800/- रुपये सहित (18% GST) सरकारी खजाने में जमा कराई गई। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि थानों में विभिन्न मामलों में काफी संख्या में वाहन खड़े हैं। इन वाहनों से संबंधित मामलों का फैसला हो चुका है, लेकिन किसी व्यक्ति ने इन वाहनों का दावा नहीं किया है। इन वाहनों के कारण थानों में काफी जगह घेरी हुई है।
उन्होंने बताया कि वाहन निपटान समिति के सदस्यों की मौजूदगी में कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए जिले बठिंडा के पुलिस थाना सदर बठिंडा, संगत, कोतवाली, थर्मल, कैनाल कॉलोनी, रामां, बालियावाली और थाना नंदगढ़ में खड़े कुल 128 फंसाए गए मामलों एन.डी.पी.एस एक्ट, आईपीसी और अन्य मामलों में बरामदशुदा 151 वाहनों (बिना कागजात और दोबारा न उपयोग योग्य/स्क्रैप की नीलामी – (खुली बोली) करवाई गई।
एसएसपी ने बताया कि इनमें से 101 दोपहिया वाहन और 50 चारपहिया वाहनों जिनकी समिति द्वारा रिजर्व कीमत 13,42,900/- रुपये निर्धारित रखी गई थी। इन वाहनों की बोली 41,41,800/- रुपये सहित (18% GST) में नीलाम की गई। उन्होंने बताया कि इस बोली में 151 वाहनों की नीलामी की गई। जिले के पुलिस प्रमुख ने कहा कि बाकी रह गए वाहनों का भी रिकॉर्ड तैयार कराना जारी है और ये वाहन भी जल्द नीलाम किए जाएंगे।