लुधियानाः जालंधर के बाद अब लुधियाना में ट्रैफिक पुलिस द्वारा गाड़ी का हेलमेट का चालान काटने की घटना सामने आई है। हैरानी की बात यह है कि घर के बाहर खड़ी गाड़ी मालिक का ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट का चालान काट दिया। मामले की जानकारी देते हुए गाड़ी मालिक हरजिंदर सिंह ने बताया कि कि उसकी गाड़ी का ट्रैफिक पुलिस द्वारा हेलमेट का चालान काट दिया गया। इस संबंध में जब वह ट्रैफिक पुलिस के दफ्तर गया तो उन्होंने माना कि यह बाय मिस्टेक हो गया और इसे वह ठीक कर देंगे। पीड़ित ने कहा, लेकिन इस घटना को लेकर काफी दिन बीत गए है। अभी तक चालान ठीक नहीं किया गया। पीड़ित ने यह बताया कि उसके घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।
जिसमें साफ देखा जा सकता है कि उसकी गाड़ी के चालान काटने के समय घर के बाहर खड़ी हुई थी। लेकिन फिर भी पुलिस द्वारा गाड़ी का हेलमेट का चालान काट दिया गया। हरजिंदर ने बताया कि उसकी गाड़ी का नंबर पीबी 10 एचयू 5476 है। 16 तारीख को वह ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान उसकी घर के बाहर खड़ी गाड़ी का हेलमेट का चालान काट दिया गया। पीड़ित ने कहा कि एक सप्ताह का ट्रैफिक अधिकारी ने समय मांगा था। लेकिन इस घटना को 2 सप्ताह हो गए है, लेकिन अभी भी चालान को ठीक नहीं किया गया। पीड़ित ने इस मामले में उच्च अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई है।
बता दें कि इससे पहले जांलधर में यह लापरवाही ट्रैफिक पुलिस की ओर से सामने आई थी। जहां रोड पर नाकेबंदी के दौरान थाना 5 की टीम ने बोलेरो चालक को रोका था। इस दौरान चालक ने डीजी लाकर में रखे दस्तावेज पुलिस को दिखाए, लेकिन पुलिस कर्मियों ने मानने से इनकार कर दिया। पुलिस ने आरसी, लाइसेंस और हेलमेट न पहनने का चालान करते हुए गाड़ी जब्त कर ली। हालांकि, पुलिस का कहना है कि कोई दस्तावेज न दिखाने के कारण गाड़ी जब्त की गई। इसके बाद कार चालक फोकल प्वाइंट निवासी सुशील तिवारी ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी भी दी थी।
हालांकि यह घटना भी इस माह की है। बोलेरो चालक सुशील तिवारी ने बताया कि 13 जुलाई की रात वह 120 फीट रोड से गुजर रहा था। वहां पर थाना 5 की पुलिस का नाका लगा हुआ था। उसे नाके तैनात एएसआई बलजीत सिंह ने टीम सहित रोक लिया और गाड़ी के दस्तावेज मांगे। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि डीजी लाकर में ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के दस्तावेज दिखाए, लेकिन बलजीत सिंह नहीं माने। इसके बाद उन्होंने चालान काटते हुए गाड़ी जब्त कर ली। उसने नाके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने बात नहीं सुनी।