अमृतसरः पंजाब में लगातार हो रही बारिश के कारण कई गांव पानी में डूब गए है। हालांकि प्रशासन द्वारा राहत कार्य लगातार जारी है। वहीं अब पंजाब में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत देने का ड्रोन एक नया माध्यम बन गए हैं। पंजाब पुलिस ने अमृतसर से डेरा बाबा नानक तक राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित सुल्तान महल गांव में एक बड़े ड्रोन की मदद से मेडिकल किट्स और राशन पहुंचाना शुरू किया है।
देहाती पुलिस के एसपी आदित्य वॉरियर ने बताया कि इस राहत मुहिम में तीन प्रकार के ड्रोन इस्तेमाल किए जा रहे हैं। पहला ड्रोन सीधे मेडिकल किट्स और राशन पहुंचा रहा है। दूसरा ड्रोन प्रभावित क्षेत्रों की जरूरतों का आंकलन करता है, जिससे यह निर्धारित किया जाता है कि किस क्षेत्र में तुरंत कितनी मदद की आवश्यकता है।
तीसरा ड्रोन क्षेत्र की निगरानी करता है ताकि राहत सामग्री सुरक्षित रास्ते से सही जगह तक पहुंचाई जा सके। पंजाब पुलिस का यह नवाचार न केवल जरूरी सामान पहुंचाने में मददगार है बल्कि लोगों का मनोबल भी बढ़ा रहा है। प्रशासन का मानना है कि ड्रोन राहत कार्यों के जरिए उन गांवों तक भी मदद पहुंचाई जा सकती है, जो पूरी तरह पानी से घिरे हुए हैं।