पठानकोटः जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। दरअसल, जिले में पुलिस की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके चलते तलाशी अभियान चलाया जा रहा हैं, वहीं अब पुलिस ने प्रवासी मजदूरों की पहचान करनी शुरू कर दी है। क्योंकि बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर काम करने के लिए पठानकोट आते हैं, जिनकी पहचान बाकी है। इसी कारण पुलिस ने टीमें बनाकर मोहल्लों में प्रवासी मजदूरों की पहचान करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी मंगल सिंह ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद जिला पठानकोट अलर्ट मोड पर है। ऐसे में पठानकोट में रह रहे प्रवासी मजदूरों की पहचान के लिए पुलिस टीमें बनाई गई हैं। उन्होंने इस मौके पर शहर के नागरिकों से भी अपील की है कि यदि आपके यहां कोई भी किराए पर रह रहा है तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाए ताकि उसकी पहचान की जा सके। उन्होंने कहा कि पहचान प्रक्रिया के दौरान यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति पाया जाता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।