बठिंडाः जिले में सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल (CEIR) की मदद से लोगों के खोए हुए मोबाइल फोन को खोजकर कर पुलिस ने संबंधित मालिकों को सौंप गए। इस दौरान पुलिस ने 106 लोगों को उनके मोबाइल लौटाए। इस दौरान फोन लेने पहुंचे एक पीड़ित की आंखे भर आईं और रोने लगा। दरअसल, बठिंडा पुलिस ने कुल 17 लाख रुपए कीमत के मोबाइल फोन ढूंढने का दावा करते हुए उनके मालिकों को बुलाया था, ताकि फोन उन्हें वापस सौंपे जा सकें। लेकिन कार्यक्रम में एक व्यक्ति ने यह कहकर पुलिस की पोल खोल दी कि मेरा मोबाइल फोन गुम नहीं हुआ था। यह तो लूटा गया था। इसी फोन से लुटेरों ने मेरे से 11 हजार रुपए भी गूगल-पे करवाए थे।
Punjab News: पुलिस ने सौंपे लोगों के गुम हुए 106 फोन, पीड़ित ने खोली पोल, हुआ चौकाने वाला खुलासा, देखें वीडियो
पीड़ित ने कहा कि पुलिस ने मोबाइल ला दिया, लेकिन लुटेरा कहां है उसे भी तो पकड़ो। मीडिया को जानकारी देते हुए पीड़ित ने कहा कि लुटेरों ने गूगल-पे नंबर ले लिए और पैसे अपने खातों में ट्रांसफर कर लिए। इस दौरान लुटेरो ने उसके दस्तावेज ले गए इस मामले में पुलिस को शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने कहा कि आरोपियों को बाद में पुलिस ने काबू कर लिया और आरोपियों ने 9 हजार रुपए और उसके बाद 2 हजार रुपए अपने खाते में डालने की बात भी मान ली थी, लेकिन पुलिस ने उसे कुछ नहीं दिया। आज पुलिस ने इस प्रोग्राम में उसका फोन दिलाया है। पीड़ित ने कहा कि इस घटना में 11 हजार का गूगल पे से ट्रांसफर करने का हुआ है और 5300 उससे नगदी सहित फोन छीन लिया था, लेकिन आज उसे उसका 7 हजार रुपए का पुलिस ने फोन लौटाया है, बाकी उसे कुछ नहीं मिला।
वहीं दूसरी ओर डीआइजी हरजीत सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि CEIR पोर्टल की मदद से जिला बठिंडा पुलिस टीम के पूरे संयुक्त स्टाफ के अनुभवी कर्मियों की एक संयुक्त टीम का उपयोग किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान आधुनिक वैज्ञानिक तकनीक से 106 खोए हुए मोबाइल फोन ढूंढकर उनके मालिकों को सौंपे गए। जिनकी कुल कीमत लगभग 17.25 लाख थी। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल अप्रैल 2023 से चालू है। जिसके माध्यम से बठिंडा पुलिस द्वारा कुल 448 मोबाइल फोन बरामद कर असली मालिकों को सौंप दिए गए हैं। इसके अलावा बठिंडा पुलिस लगातार 24 घंटे काम कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी उम्मीद है कि जनता के बचे हुए खोए हुए मोबाइल फोन भविष्य में वापस मिल जाएंगे।
CEIR पोर्टल के बारे में जानकारी देते हुए डीआईजी ने जनता से अपील की गई है कि यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल फोन खो जाता है तो वह तुरंत CEIR पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करें। उन्होंने कहा कि उसके बाद नजदीकी पुलिस थाने में भी माले की शिकायत करें। डीआईजी ने कहा कि बठिंडा पुलिस द्वारा जनता के खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी को लेकर शुरू किया गया अभियान इसी तरह जारी रहेगा।
Disclaimer
All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -