अमृतसरः वारिस पंजाब के मुखी व खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह को मंगलवार सुबह उनके घर पर नजरबंद किया गया है। जिसके बाद उनके गांव जल्लूपुर खेड़ा में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात हो गई है। जहां पुलिस ने अमृतपाल के घर को पूरी तरह से घेर कर रखा है। कुछ दिन पहले तरसेम सिंह की ओर से नई पार्टी बनाने की अवाज उठाई गई थी। पता चला है कि तरसेम सिंह ने अपने बेटे के साथ विचार चर्चा करने के बाद माघी मेले के दौरान नई पार्टी के ऐलान करना था। लेकिन देर रात ही पुलिस फोर्स उनके गांव पहुंची और घर को पूरी तरह से घेर लिया है।
वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी ड्यूटी लगी है। ड्यूटी के मुताबिक उन्होंने गांव जल्लूपुर खेड़ा में नाकाबंदी कर रखी है। सभी पुलिस अफसर नाकाबंदी पर तैनात है। किसी भी व्यक्ति को घर मेें नजरबंद नहीं किया गया है, लेकिन कुछ अफसर अमृतपास सिंह के घर के बाहर चाय पीने गए थे, किसी को भी परेशान नहीं किया जा रहा।
