अमृतसरः पुलिस द्वारा लगातार बदमाशों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज मेहता थाना की पुलिस ने सुबह उदोनंगल गांव में सुए पर हथियारों की बरामदगी के दौरान आरोपी का एनकाउंटर किया गया। आरोपी की पहचान जर्मनजीत सिंह निवासी मेहता के रूप में हुई है। घटना में आरोपी घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्तपताल में भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने बीते दिन मेहता चौक स्थित एक स्पेयर पार्ट्स की दुकान पर गोलियां चलाई थी, जिसमें दुकान मालिक और एक ग्राहक घायल हो गए थे।
वहीं पुलिस का कहना हैकि मेजर स्कूटर पार्ट्स की दुकान पर गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आज हमलावर को उसकी निशानदेही से हथियार बरामद करने के लिए उसे ले जा रही थी। इस बीच हमलावर ने पुलिस को धक्का देकर भागने की कोशिश की, जिस दौरान पुलिस ने फायरिंग की और इस गोलीबारी में आरोपी के पैर में गोली लगी। घटना में घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।