अमृतसरः पंजाब पुलिस द्वारा लगातार बदमाशों और गैंगस्टरों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज पुलिस थाना गेट हकीमा के क्षेत्र में एक आरोपी का एनकाउंटर किया है। पुलिस के साथ मुठभेड़ में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। वहीं घटना स्थल पर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर भी पहुंच गए।
घटना थाना गेट हकीमां के अंतर्गत आने वाली दाना मंडी में पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान बाइक पर सवार एक नशा तस्कर मौके पर पहुंचा। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल हुआ और पकड़ा गया। घायल तस्कर की पहचान बिक्रमजीत सिंह निवासी भकना के रूप में हुई है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
जांच में सामने आया है कि आरोपी पहले भी कई मामलों में वांटेड है। कुछ महीने पहले पुलिस ने घरिंडा के अंतर्गत आते गांव में नेष्टा में पुलिस पर फायरिंग की थी। इस दौरान भी पुलिस ने नाका लगा रखा था और जब आरोपी को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग की दी। इसमें एक राहगीर की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को बीते माह ही पकड़ा था।