मोहालीः जिले में क्राइम की वारदातों के खिलाफ लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। वहीं जिले में 18 अगस्त को गनप्वाइंट पर गाड़ी लूटने के मामले में आज पुलिस और आरोपी की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी का एनकाउंटर करके घायल दिया। पुलिस ने इस मामले में चौथे आरोपी को भी काबू कर लिया है।
दरअसल, गाड़ी लूटने के मामले में पुलिस तीन आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि मुख्य सरगना फरार चल रहा था। आज गुप्त सूचना के आधार पर मोहाली पुलिस को घड़ुआं के पास यह संदिग्ध दिखाई दिया। जब इसे रुकने का इशारा किया गया तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाब में पुलिस ने गोली चलाकर उसे घायल कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान भूपिंदर सिंह, निवासी लुधियाना के रूप में हुई है। इस मौके पर एसपी1 रजिंदर ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले इन चार व्यक्तियों ने एक व्यक्ति की पिटाई करके उसकी गाड़ी छीन ली थी, जिनमें से 3 को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था और एक व्यक्ति को आज भूपिंदर सिंह नामक आरोपी के रूप में एनकाउंटर किया गया। आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।