अमृतसरः जिले में पुलिस द्वारा लगातार क्राइम के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज पुलिस ने गैंगस्टर प्रभ दासूवाल के 2 शूटरों का एनकाउंटर कर दिया है। दरअसल, अप्रैल 2025 के दौरान टायरों की दुकान क्रिएटिव व्हील्स पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इस मामले का मुख्य आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ लाल पुलिस से मुठभेड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अमृतसर के अस्पताल में दाखिल कराया गया।
पुलिस के अनुसार गुरप्रीत सिंह लाल को हथियार बरामदगी के लिए सेंसिटाइज़्ड, बटाला रोड के पीछे के हिस्से में ले जाया गया था। इस दौरान आरोपी ने छुपाकर रखे पिस्टल से पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग की। इस दौरान पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से आरोपी के कब्जे से हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इस केस में गैंगस्टर प्रभ दासूवाल के 2 शूटर 23 वर्षीय गुरप्रीत सिंह लाल और 18 वर्षीय जोबन को गिरफ्तार किया गया है। उनका तीसरा साथी बोढ़ सिंह पहले ही जेल में बंद है, जिसे जल्द प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी। जांच में खुलासा हुआ है कि क्रिएटिव व्हील्स पर फायरिंग से पहले फिरौती के लिए धमकी भरी कॉल की गई थी।
हर वारदात के बदले शूटरों को 10 हजार रुपये मिलते थे। हथियारों का प्रबंध प्रभ दासूवाल द्वारा किया जाता था, जो ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भेजे जाते थे। पुलिस ने यह भी पुष्टि की है कि अमृतसर, तरनातारन और वल्टोहा सहित कई जगहों पर हुई फायरिंग की घटनाएं भी इस गिरोह से जुड़ी हुई हैं। पुलिस ने दोहराया कि गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।