अमृतसरः अजनाला के सरहदी क्षेत्र में कारोबारियों और आम लोगों से फिरौती मांगने तथा फायरिंग की घटनाओं को अंजाम देने के मामले में आज पुलिस और आरोपियों में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 2 को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सरहदी गाँव चाहड़पूर के पास एनकाउंटर वाली जगह का जायज़ा लेने पहुंचे डीआईजी बॉर्डर रेंज संदीप गोयल ने बताया कि दिलराज सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार करने के बाद उसने बताया था कि अजनाला क्षेत्र में लोगों से फिरौती मांगने वाले 2 आरोपी आज भी किसी फायरिंग की घटना को अंजाम देने जा रहे हैं।
जब पुलिस ने ट्रैप लगा कर कार में आ रहे दो नौजवानों को रोका तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की गोलीबारी में दोनों नौजवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि ये दोनों नौजवान विदेश बैठे साथियों के इशारे पर फिरौती मांगने और गोली चलाने की वारदातों को अंजाम देते थे। डीआईजी संदीप गोयल ने आगे बताया कि इनसे 2 पिस्टल भी बरामद हुई हैं।