अमृतसरः जिले के गांव खंभे राजपूतों में 8 मार्च को फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान 14 वर्षीय गुरसेवक सिंह को गोलियां मारकर मौत के घाट उतारने वाले का पुलिस द्वारा एनकाउंटर कर दिया गया। एनकाउंटर के दौरान करण सिंह के दाहिने पैर में गोली लगी, इसके बाद उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया। डीएसपी जंडियाला गुरु रविंदर सिंह ने बताया कि थाना महिता की पुलिस टीम ने इंस्पेक्टर हरपाल सिंह के नेतृत्व में बोजा रोड पर नाकाबंदी की हुई थी।
जांच के दौरान करण सिंह बाइक पर आया और नाके से भागने का प्रयास करते हुए उसने पुलिस पर गोली चलाई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई जिसमें वह जख्मी हो गया। आरोपी के पास से एक 9 मिमी पिस्टल, तीन जिंदा राउंड और एक स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी थाना महिता में दर्ज मामले में आरोपी था।
यह उल्लेखनीय है कि 8 मार्च को गांव खंभें राजपूताना में हो रहे फुटबॉल मैच के इनाम वितरण समारोह के दौरान दो अज्ञात व्यक्तियों की ओर से गुरप्रीत सिंह उर्फ फौजी को निशाना बनाकर फायरिंग की गई थी, जिसमें एक गोली 14 वर्षीय फुटबॉल खिलाड़ी गुरसेवक सिंह को लगी थी। घावों की ताब न झलते हुए गुरसेवक की मौत हो गई थी। उक्त मामले के बाद लगातार पुलिस द्वारा कथित आरोपी की तलाश की जा रही थी और आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।