मोगा। जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां, मोगा पुलिस ने गुरविंदर गिंडू नाम के एक शूटर का एनकाउंटर किया है। जिसके पैर में गोली लगी है। जिसके बाद घायल अवस्था में उसे इलाज के लिये सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह बदमाश गैंगस्टर प्रभ दासूवाल गैंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
SSP अजय गांधी ने मामले बारे बताया कि गुरविंदर गिंडू नाम का यह बदमाश प्रभ दासूवाल गैंगस्टर ग्रुप का बदमाश है और उसके खिलाफ एक्सटॉर्शन और आर्म्स एक्ट के केस दर्ज हैं। मोगा पुलिस को सीक्रेट इन्फॉर्मेशन मिली थी कि एक केस में वॉन्टेड एक बदमाश जिले के लंडेके सुए के पास घूम रहा है, जिस पर जब पुलिस ने रेड की तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और फायरिंग के दौरान बदमाश गुरविंदर गिंडू के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया।
SSP ने बताया कि गुरविंदर गिंडू तरनतारन का रहने वाला है और उसके पास से एक 32 बोर की पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।