अमृतसरः जिले के थाना इस्लामाबाद के अंतर्गत आते इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को काबू करके उसके कब्जे से पिस्तौल बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 13 दिसंबर की रात को कोट खालसा इलाके में जगराते के प्रोग्राम से लौट रहे विक्रम शर्मा ने देखा कि गुलशन कुमार और उसकी पत्नी किसी बुज़ुर्ग से बहस कर रहे थे।
इस दौरान चंदन शर्मा (भतीजा) मौके पर आया, विवाद बढ़ा और उसने फायर कर दिया, जिससे शिकायतकर्ता की दोनों टांगों में गोली लग गईं। इस संबंध में मामला दर्ज किया गया। अगले दिन आरोपी की तलाश जारी थी कि एक और घटना सामने आई। भागते समय पुलिस पार्टी को देखकर चंदन शर्मा ने फिर से फायरिंग की, जिसमें ‘बिल्लू’ नामक मजदूर जख्मी हो गया। उसकी बाह और पेट में गोली लगी। इस दौरान रिकोशे से सोनिया नामक महिला भी जख्मी हुई। मामला गंभीर होने पर विशेष पुलिस टीमें गठित की गईं।
पुलिस टीम ने आरोपी को ट्रैक किया। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी उसी इलाके में आ रहा है। चेतावनी देकर और हवा में फायर करके सरेंडर करने को कहा गया, लेकिन उसने पुलिस पर मारने की नीयत से गोलीबारी की। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें चंदन शर्मा घायल हुआ और उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया। उसके पास से 9 मिमी की विदेशी (तुर्की) पिस्टल और गोलाबारूद बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार आरोपी मई 2025 में जेल से बाहर आया था और एंटी-एनएफएल थाना मोहाली में उस पर भी मामला दर्ज है। जेल के भीतर बने अपराधी संपर्कों के जरिए हथियार प्राप्त करने की जांच चल रही है।