मोहालीः क्राइम की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डेरा बस्सी के गुलाबगढ़ रोड पर एंटी टास्क फोर्स विक्रम बराड़ और पुलिस ने सांझा ऑपरेशन करते हुए गैंगस्टर का एनकाउंटर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी डेराबस्सी के गुलाबगढ़ रोड पीजी में छुपा हुआ था। उक्त पीजी अमन होटल फूड के कुछ दूरी पर स्थित था, जहां गैंगस्टर के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी।
Read in English: Gangster Linked to Lawrence Bishnoi Injured in Police Encounter Near Chandigarh
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ : ਮੁਹਾਲੀ ਐਨਕਾਊਂਟਰ ‘ਚ ਫੜਿਆ ਗਿਆ ਲਾਰੈਂਸ ਬਿਸ਼ਨੋਈ ਗੈਂਗ ਦਾ ਗੁਰਗਾ, ਹਥਿਆਰ ਸਮੇਤ ਜ਼ਖ਼ਮੀ ਹਾਲਤ ‘ਚ ਆਇਆ ਕਾਬੂ
इस दौरान आरोपी को जब पुलिस पकड़ने गई तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की। गैंगस्टर सुमित बिश्नोई को पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपी के खिलाफ राजस्थान में घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपी कई वारदातों में वाटेंड था। गोली लगने से घायल सुमित को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।