अमृतसरः जिले के छेहरटा के पास पुलिस ने नशा तस्कर ‘लकी’ का एनकाउंटर कर दिया। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से से 3 किलो 154 ग्राम हेरोइन, 3 फोन और अन्य सबूत बरामद किए गए हैं। घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही नशा विरोधी मुहिम के तहत यह कार्रवाई की गई है।
उन्होंने कहाकि आरोपी लकी के खिलाफ पहले भी 307 समेत कई गंभीर धाराओं के मुकदमे दर्ज हैं। उसके साथी निर्मल पर भी चोरी और स्नेचिंग के दो केस दर्ज हैं। इस गिरोह का तीसरा साथी मानिक फिलहाल फरार है। पुलिस के मुताबिक, एसएचओ विनोद कुमार की टीम ने पहले 150 ग्राम हेरोइन बरामद की थी, जिसके बाद सघन पूछताछ में और 3 किलो हेरोइन मिली। पूछताछ में खुलासा हुआ कि लकी 2024 में दुबई गया था और वापसी पर उसका संपर्क पाकिस्तान-आधारित एवं यूरोप-आधारित नशा तस्करों से हुआ।
उसके जरिए बड़ी खेपें भारत में मंगवाकर आगे बेची जाती थीं। निर्मल इस खेप का वितरण संभालता था। आज सुबह लकी ने पुलिस को हेरोइन की रिकवरी करवाने की बात कही। जिसके बाद गुरु की वडाली क्षेत्र में मौके पर लाए जाने पर उसने एएसआई जयवीर का 38 बोर रिवाल्वर छीन लिया और पुलिस पर फायरिंग कर दी। एएसआई लखविंदर पाल ने पहले हवा में वार्निंग शॉट फायर किया, लेकिन आरोपी की ओर से फिर गोली चलाई गई।
जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मानिक की गिरफ्तारी बाकी है और अन्य तकनीकी जांच जारी है। इस कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है कि लकी बड़े पैमाने पर नशा तस्करी का ऑपरेटर था, जिसके नेटवर्क में देश-विदेश के स्मगलर शामिल हैं।