Zepto में Delivery का काम करता है आरोपी
अमृतसरः जिले में ज्वैलर्स को वसूली के लिये धमकियां देने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी का एनकाउंटर किया है। इस कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। आरोपी की पैर में गोली लगी है। जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार आरोपी जोबन ने पुलिस को तबीयत खराब का बहाना बनाया और रास्ते में पुलिस को गाड़ी रोकने के लिए कहा। जिसके बाद आरोपी ने पुलिस कर्मी से हथियार छीनकर उन पर फायरिंग करने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पर फायरिंग की। इस मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने बताया कि 16 तारीख को आरोपी ने ज्वैलर को फिरौती को लेकर धमकियां दी थी और आरोपी ने फायरिंग भी की थी। हालांकि इस मामले में ज्वैलर द्वारा पुलिस को शिकायत नहीं दी गई। सीपी भुल्लर ने बताया कि पीड़ितों द्वारा शिकायत ना करने को लेकर उन्हें काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। लेकिन इस मामले में पुलिस ने नोशैहरा गैंग के 21 वर्षीय आरोपी जशनदीप को गिरफ्तार किया था। आरोपी पट्टी सरहाली (तरनतारन) का निवासी है। पूछताछ के दौरान जोबनजीत और गुरकीरत उर्फ कीरत के नाम सामने आए, जिन्हें भी गिरफ्तार कर लिया।
सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पंजाब सरकार और माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत गैंगस्टरों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इसी के तहत स्पेशल टीमों का गठन कर वसूली केस को ट्रेस किया गया। उन्होंने बताया कि यह वसूली अभियान नोशैहरा गैंग द्वारा किया जा रहा था। इस दौरान आरोपियों को विदेश बैठे सत्ता आरोपी द्वारा लालच देकर वसूली का काम करवाया जा रहा था। हालांकि गिरफ्तार आरोपियों को कोई पैसे नहीं मिले। सीपी भुल्लर ने बताया जोबन और गुरकीरत द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा था। उन्होंने बताया जशनदीप लेबर का काम करता है, जबकि जोबनजीत डिलीवरी ब्वॉय का काम जैप्टो में करता है और आरोपी के खिलाफ पहले से स्नेचिंग का मामला दर्ज है। जशनदीप के खिलाफ पहले से केस दर्ज है।
