तरनतारनः पंजाब में लगातार क्राइम की वारदातों के खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन ले रही है। आज जिले के नजदीकी गांव दासूवाल में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के दौरान गोलियां लगने से 4 गैंगस्टर घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक 315 बोर की राइफल, 30 बोर का पिस्टल और एक 12 बोर राइफल बरामद की है।
पुलिस मुकाबले के दौरान गैंगस्टरों के कुछ साथी मौके से भागने में कामयाब हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चोपड़ा क्लीनिक भिखीविंड और शांति कबीर सेंट सोल्जर स्कूल दासूवाले में गैंगस्टरों द्वारा गोलियां चलाई गई थीं। जिसके बाद पुलिस दासूवाल पहुंची और गैंगस्टरों ने पुलिस पार्टी पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में 3 गैंगस्टरों के पैर में और एक गैंगस्टर के हाथ में गोली लगी। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।