मोहालीः बनूड़ के पास पड़ते गांव हुलका के रहने वाले चंडीगढ़ पुलिस के कांस्टेबल पर जमीनी विवाद को लेकर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया था, लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस ने केस के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।
शिकायतकर्ता कांस्टेबल सुखदीप सिंह ने बताया कि वह चंडीगढ़ पुलिस का मुलाजिम है, 13 मई को ड्यूटी खत्म करके अपने गांव पहुंचा तो उनकी जमीन पर गांव के ही राम सिंह ने दीवार कर ली है। जब वह अपने बेटे और भाई के साथ उन्हें रोकने गए तो वहां मौजूद राम सिंह, उसके बेटों ने हमला कर दिया। जब वह उसके बेटे और भाई को पीट रहे थे तो उसने रोकने की कोशिश की तो एक ने उनके सिर में डंडा मार दिया, जबकि राम सिंह के बेटे सिंकदर सिंह ने चाकू से उनके पेट में दो बार वार किया। उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके पर लोगों ने उन्हें बनूड़ अस्पताल भर्ती करवाया गया। जहां पर उनकी हालत को देखते सिविल अस्पताल फेज-6 रेफर कर दिया। यहां पर वह 15 दिन तक वेंटीलेटर पर रहे और उनका ऑप्रेशन होने के बाद उन्हें करीब 22 दिन बाद होश आया।
दूसरी तरफ बनूड़ थाने के एसएचओ गुरसेवक सिंह ने बताया कि कांस्टेबल की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है, दूसरे पक्ष के राम सिंह ने आरोपों से इंकार करते कहा कि हमला हमने नहीं, बल्कि उन्होंने हम पर किया गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।