लुधियानाः शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात पंजाब पुलिस ने राज्यभर में एक विशेष अभियान चलाकर अखबार लेकर जा रही गाड़ियों की विशेष चेकिंग की। यह कार्रवाई रात करीब 10 बजे शुरू होकर सुबह तक चलती रही। अभियान के चलते लुधियाना समेत कई शहरों, कस्बों और गांवों में शनिवार की सुबह लोगों को अखबार समय पर नहीं मिल पाए, क्योंकि पुलिस ने अखबार सप्लाई करने वाली गाड़ियों को अलग-अलग इलाकों में रोककर जांच की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को ड्रग और हथियार सप्लाई से जुड़ा इनपुट मिला था।
इसी वजह से विभिन्न प्रिंटिंग प्रेसों से निकलने वाली न्यूजपेपर की गाड़ियों को रास्ते में रोककर तलाशी ली गई। कई जगहों पर डॉग स्क्वाड की मदद ली गई, जबकि कुछ स्थानों पर गाड़ियों को थानों के अंदर ले जाकर जांच की गई। हालांकि, इस व्यापक चेकिंग अभियान को लेकर अब तक पंजाब पुलिस के किसी वरिष्ठ अधिकारी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। स्थानीय लोगों और अखबार एजेंसियों का कहना है कि अचानक हुई इस कार्रवाई से अखबारों की सुबह की डिलीवरी प्रभावित हुई और कई जगहों पर लोग सुबह की खबरें पाने से वंचित रह गए।