अमृतसरः जिले के बस स्टैंड पर सुबह ट्रांसपोर्ट इंचार्ज की गोलियां मारकर 3 व्यक्तियों ने हत्या कर दी। इस मामले में अभी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। लेकिन दूसरी ओर कुछ घंटों बाद ट्रांसपोर्ट इंचार्ज के मौत की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने लेते हुए पोस्ट में लिखा- डोनी बल, अमर खब्बे, प्रभ दासूवाल, मोहब्बत रंधावा और कौशल चौधरी ने मक्खन की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
पुलिस आयुक्त जीपीएस भुल्लर ने कहा…
वहीं, मामले संबंधी पुलिस आयुक्त जीपीएस भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रांसपोर्ट इंचार्ज ने मामले संबंधी पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद कहा कि मामले को पुलिस टीम बड़ी बारिकी से छानबीन कर रही। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसके बाद बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
3 हमलावारों ने वारदात को दिया अंजाम
घटना को अंजाम 3 हमलावारों ने दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और सबूत जुटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक नजदीकी स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिनके आधार पर तीनों हमलावरों की पहचान दिख रही है। मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी इन्वेस्टिगेशन रवीन्द्र पाल सिंह ने बताया कि मक्खन सिंह की डॉक्टरों द्वारा मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं घटना को अंजाम देने वाले तीनों हमलावर वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे हैं।