अमृतसरः शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए आज पंजाब भर में कासो आपरेशन चलाया जा रहा है। यह आपरेशन मुख्यमंत्री पंजाब और डीजीपी पंजाब गोरव यादव के निर्देश पर शुरू किया गया है। अमृतसर में पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और एडीजीपी राम सिंह की अगुवाई में इस अभियान की शुरूआत की गई। जिसको लेकर पुलिस की ओर से पहले से ही तैयरी की गई थी।
पुलिस टीम ने अमृतसर के इलाके मकबूलपुरा के फ्लैट, बस स्टैंड और अन्य साथ लगते इलाकों में चेकिंग की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने घरों में जांच की और कुछ इनपुट जुटाए है। वहीं एडीजीपी राम सिंह ने बताया कि पंजाब भर में कासो आपरेशन शुरू किया गया है। कासो आपरेशन का मुख्य उद्देश्य पंजाब को नशा मुक्त बनाना औऱ इलाकों में शांति बनाए रखना था। आपरेशन को चलाने से पहले शहर को अलग-अलग भागों में बांटकर पुलिस टीम तैयार कर चेकिंग की गई।
उन्होंने कहाकि जो भी लोग क्राइम की दुनिया में पैर जमा रहे है उन्हें ढूंढा जा रहा है। सुबह 11 से 3 बजे तक आपरेशान चलेगा। जिसमें 4 डीसीपी रैंक के अधिकारी, 4 एडीसीपी रैंक के अधिकारी और 11 एसीपी रैंक के अधिकारी और 28 एसएचओ, इंस्पैक्टर रैंक के अधिकारी और 940 अलग-अलग रैंक और एएसआई और कांस्टेबल और अन्य पुलिस अधिकारी इस आपरेशन में शामिल है। वहीं उन्होंने लोगों से अपील करते आपरेशन में पुलिस का पूरा सहयोग करने की अपील की।
