अमृतसरः मजीठा में नकली और जहरीली शराब बेचने का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है। कुछ दिन पहले भी फताहपुर इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने नकली शराब के 9 पैकेट जब्त किए थे। उसके बाद आज फिर पुलिस ने फताहपुर इलाके में छापेमारी कर 8 पैकेट नकली शराब बरामद किए हैं। साथ ही शराब बेचने वाले व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक्साइज विभाग के साथ मिलकर उन्होंने फताहपुर गांव में छापेमारी की। बीर सिंह नामक व्यक्ति के घर छापेमारी के दौरान उसके घर से अवैध शराब के 8 पैकेट जब्त किए गए, जिनमें लगभग 40 बोतलें शराब थीं। फिलहाल पुलिस ने बीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जब भी उन्हें ऐसी जानकारी मिलती है, वे इन अपराधियों को दबोचकर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हैं। साथ ही बताया कि बीर सिंह का मुख्य काम ही शराब बेचना था और फिलहाल उसके खिलाफ 8 पैकेट नकली शराब का मामला दर्ज किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि मजीठा में नकली शराब से 25 से अधिक मौतों के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की थी और नकली शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए 18 लोगों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था। लेकिन नकली शराब बेचने का सिलसिला अभी भी खत्म नहीं हुआ है। अमृतसर के कई अन्य इलाकों में भी यह नकली शराब बिक रही है।