बठिंडाः देश भर में दीवाली के पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। वहीं पंजाब में भी दीवाली को लेकर बाजारों में भीड़ लगनी शुरू हो गई है। इस दौरान शहर में त्योहारों को देखते हुए और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा आज फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च में लगभग 200 पुलिस कर्मचारियों के साथ SHO, DSP और SP शामिल हुए। मामले की जानकारी देते हुए SP नरेन्द्र सिटी ने बताया कि दीवाली के त्योहार को देखते हुए आज फायर ब्रिगेड चौक से फ्लैग मार्च निकाला गया, ताकि कोई भी शरारती तत्व शहर में माहौल ना खराब करने की कोशिश करें।
उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर है। उन्होंने लोगों से अपील की हैकि दीवाली के दौरान किसी को भी कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे या तो वह उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। एसपी ने कहाकि आज फ्लैग मार्च बठिंडा के अलग‑अलग बाजारों जैसे रेलवे रोड, धोबी बाजार, माल रोड, अमरीक सिंह रोड, सर्की बाजार में निकाला गया।