अमृतसरः डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह के साथी पप्पलप्रीत को पंजाब पुलिस डिब्रूगढ़ से अमृतसर एयरपोर्ट पहुंची। बताया जा रहा हैकि एयरपोर्ट से पंजाब पुलिस उसे राजासांसी थाने ले जाएगी, जहां उससे पूछताछ की जाएगी। अजनाला पुलिस की टीम पप्पलप्रीत सिंह को पंजाब लाने के लिए डिब्रूगढ़ गई थी।
जहां ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के बाद पप्पलप्रीत को पंजाब लाया गया। उसे थाने अजनाला पर हमले से संबंधित दर्ज एफ.आई.आर नंबर 39 के तहत गिरफ्तार करके अजनाला की अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, आपको बता दें कि सांसद अमृतपाल सिंह पर हमला हुआ था। NSA की अवधि 22 अप्रैल को समाप्त होगी।