फिरोजपुरः चोरों पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी के तहत पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान पुलिस ने चोरों से 20 मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद किया है। मामले की आगामी कार्रवाई जारी है।
जानकारी देते हुए थाना सिटी के एसएचओ कश्मीर सिंह ने बताया कि एसएसपी की हिदायतों के मुताबिक शहरी इलाकों में जो भी हैरोइन बेचता है या किसी चोरी की घटना को अंजाम देता है उन पर कार्रवाई करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर 2 चोरों को गिरफ्तार किया है, जो पिछले काफी समय से शहर में चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। इनके कब्जे से 20 चोरी के मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। चोरों से प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि वह पहले किसी महिला को टारगेट करके उसकी रैकी करते थे और जब वह किसी सुनसान जगहों पर जातीं थी या अपना मोबाइल निकालती थी तो वह उसको लूटकर फरार हो जाते हैं। पुलिस ने आरोपियों की रिमांड हासिल करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसएचओ कश्मीर सिंह ने शरारती तत्वों को सीधे चेतावनी दी कि अगर कोई भी चोरी करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अपने सोर्स और टेक्नीकल चीजों का इस्तेमाल करके चोरों को पकड़ ही लेगी। इसलिए सभी यह काम छोड़ दें और कोई मेहनत का काम करें।