अबोहरः थाना बहाववाला पुलिस ने बीती शाम गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर उत्तर प्रदेश के 2 युवकों को अवैध शराब सहित काबू किया। बताया जा रहा है कि यह दोनों युवक अपना ठेका खोलना चाहते थे और इसी की चाह में वह पिछले काफी समय से राजस्थान से सस्ते दामों पर शराब लाकर यहां बेच रहे थे और कल पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इन्हें अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।
जानकारी देते बहाववाला के थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल ने बताया कि हवलदार जगमीत सिंह को मुखबिर ने सूचना दी थी कि गांव सरपारपुर, तहसील कायमगंज उत्तरप्रदेश वासी विजेन्द्र सिंह पुत्र राज कुमार व गांव जनौरा, तहसील भगाऊ, मेनपुरी यूपी निवासी योगेश कुमार पुत्र केश्व दयाल जोकि अन्य राज्यों से शराब लाकर यहां बेचते हैं अब भी राजस्थान से शराब लाकर कच्चा रास्ता राजपुरा व पतली के रास्ते बैठकर ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं जिस पर पुलिस टीम ने वहां दबिश दी तो इन दोनों को 2 पेटियां यानी 96 पऊए शराब सहित काबू किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों को काबू कर उनके खिलाफ एक्साईज एक्ट की धारा 61,1,14 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में इन दोनों युवकों ने बताया कि यह दोनों प्रवासी युवक पहले अबोहर में ही ठेके पर काम करते थे और धीरे-धीरे इनको शराब की कीमतों का पता चल गया। यह राजस्थान से सस्ती दारू यहां पर महंगे दामों पर बेचकर अपना खुद का ठेका खोलना चाहते थे। इसी के चलते वह अवैध शराब के धंधे में पड़ गए।