पटियालाः पंजाब के सन्नौर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। सरकार के विरोध में बयान देने के बाद सनौर के पार्टी विधायक की सिक्योरिटी वापस ने ली गई। इतना ही नहीं, सनौर हलके के सभी थानों व चौकियों के प्रमुखों का भी तबादला कर दिया गया। यह कार्रवाई एक महिला द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर की गई है, जिसमें विधायक पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। हरमीत सिंह पठानमाजरा 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में सन्नौर सीट से भारी मतों से जीते थे।
विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने एक बार फिर से सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने फेसबुक लाइव होकर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब पुलिस ने उनकी पूर्व पत्नी से जुड़े पुराने आईपीसी 376 के मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। विधायक पठानमाजरा ने दावा किया कि यह सब राजनीतिक साजिश के तहत किया जा रहा है। उनका कहना है कि दिल्ली से आई AAP टीम पंजाब पर शासन करना चाहती है और उनकी आवाज़ को दबाने का प्रयास कर रही है।
सोशल मीडिया पर पठानमाजरा ने कहा कि “मैं सरकार के खिलाफ बोल रहा हूँ, इसीलिए मेरी सुरक्षा वापस ले ली गई है। पुलिस अब मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर पहुंच चुकी है।” विधायक के इन आरोपों ने न केवल पंजाब की राजनीति में हलचल मचा दी है बल्कि पार्टी के अंदरूनी मतभेदों को भी उजागर कर दिया है। वहीं, प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है। पठानमाजरा के आरोपों ने अब राज्य की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है कि क्या यह सचमुच न्यायिक प्रक्रिया है या फिर सत्ता संघर्ष का नतीजा।