2 हैंड ग्रेनेड, 4 पिस्टल सहित कारतूस बरामद
लुधियाना। पुलिस और आतंकी के बीच एनकाऊंटर हुआ है, जिसमें दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चलने की सूचना है। जानकारी अनुसार लाडोवाल टोल प्लाजा के पास एक आतंकी मुठभेड़ हुई है, जिसमें दोनों तरफ से फायरिंग की सूचना है। जैसे ही सूचना मिली, लुधियाना पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। फिलहाल पूरे इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षा बलों ने कब्ज़े में ले लिया है। फायरिंग की आवाज़ें सुनाई देने पर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिली है कि पुलिस ने मौके से 2 हेंड ग्रेनेड, 4 पिस्टल और 50 से ज्यादा कारतूस बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस और आतंकवादी के बीच मुठभेड़ जारी है और हालात पर कड़ी नज़र रखी जा रही है।
घटना को लेकर प्रशासन ने अभी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है और अधिक जानकारी का इंतज़ार किया जा रहा है। मुठभेड़ में दोनों आतंकियों को गोलियां लगने की सूचना है, इसमें 2 आतंकी घायल हुए हैं। आरोपियों के 3 अन्य साथियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसके बाद आज पुलिस को उक्त बदमाशों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें घेर लिया गया।
क्रॉस फायरिंग में दोनों आतंकी घायल
पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आतंकियों को दबोच लिया। क्रॉस फायरिंग के दौरान वे घायल हो गए। पुलिस उन्हें तुरंत अस्पताल ले गई। उनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद
पुलिस ने आतंकियों के कब्जे से दो हैंड ग्रेनेड, चार पिस्तौल, 50 से ज्यादा कारतूस बरामद किए हैं। हथियारों की मात्रा देखकर पुलिस को शक है कि दोनों किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंचे
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा खुद लाडोवाल पहुंचे और स्थिति की जानकारी लेकर तुरंत चंडीगढ़ अधिकारियों को रिपोर्ट दी।
पहले भी हरियाणा और बिहार में आतंकी गिरफ्तार
एक दिन पहले ही हरियाणा और बिहार की पुलिस ने हैंड ग्रेनेड के साथ कुछ आतंकियों को गिरफ्तार किया था। उसी के बाद कमिश्नरेट पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण इनपुट मिले थे।
ISI से जुड़े होने की आशंका
शुरुआती जांच में पता चल रहा है कि दोनों आतंकी एक टेरर मॉड्यूल का हिस्सा थे, जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के समर्थन से चल रहा था। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।