पठानकोट। नए साल और बढ़ते तनाव के मद्देनजर, जहां पंजाब पुलिस और दूसरी सिक्योरिटी एजेंसियां बामियाल के बॉर्डर एरिया में कड़ी नजर रख रही हैं और लगातार अलग-अलग जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और पंजाब पुलिस द्वारा बिछाई गई दूसरी लाइन ऑफ डिफेंस के चेकपॉइंट्स पर भी जवानों की संख्या बढ़ाई जा रही है। हर आने-जाने वाली गाड़ी की चेकिंग की जा रही है, वहीं पंजाब पुलिस ने आज बामियाल में एक बड़ी मॉक ड्रिल की। जिसमें DGP पंजाब पुलिस के आदेश के मुताबिक, पंजाब पुलिस, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, SOG कमांडो और इंडियन आर्मी ने पुलिस पोस्ट बामियाल में मॉक ड्रिल की, जो भारत-पाक बॉर्डर की जीरो लाइन के बहुत करीब है।
जानकारी के मुताबिक, यह मॉक ड्रिल इस बात पर आधारित थी कि अगर कोई आतंकवादी बॉर्डर पार करके बामियाल में पुलिस पोस्ट पर हमला करता है या उस पर कब्ज़ा करता है, तो उसे कैसे बेअसर किया जाए। जिसके बाद आज इंडियन आर्मी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान और पंजाब पुलिस अपने पूरे हथियारों के साथ बामियाल की अनाज मंडी पहुंचे। जिसके बाद इस मिशन को शुरू करते हुए उन्होंने पुलिस पोस्ट की दीवार फांदकर पुलिस पोस्ट में घुसकर पूरी तैयारी के साथ दो आतंकवादियों को ज़िंदा पकड़ने की रिहर्सल की।
इस मौके पर DSP ऑपरेशन गुरबख्श सिंह ने बताया कि कोहरे को देखते हुए और नए साल को ध्यान में रखते हुए पंजाब पुलिस और दूसरी सिक्योरिटी एजेंसियों ने बॉर्डर एरिया में पूरा सिक्योरिटी जाल बिछा दिया है, जिसके चलते जगह-जगह नाकेबंदी की गई है। वहां सर्च ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि DGP पंजाब के आदेश के मुताबिक आज बामियाल में तीनों फोर्स ने मिलकर मॉक ड्रिल की। जिसमें आतंकवादी हमले को कैसे नाकाम किया जाए, इसकी रिहर्सल की गई।