फिरोजपुरः पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत पंजाब पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशों के खिलाफ युद्ध अभियान को और सफलता मिली। जब आज सुबह साढ़े 10 बजे के करीब बस अड्डा फिरोज़पुर शहर स्थित शिव शक्ति मेडिकल स्टोर पर पुलिस ओर ड्रग विभाग ने छापेमारी कर मेडिकल नशा बरामद किया।
ड्रग विभाग की अधिकारी सोनिया गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार शिव शक्ति मेडिकल स्टोर पर पुलिस की टीम के साथ रेड की गई। मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी. सुखविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त मेडिकल स्टोर पर मेडिकल नशा मिलता है, जिस पर पुलिस पार्टी ने अपने द्वारा एक व्यक्ति को भेजकर मेडिकल नशा मंगवाया तो मेडिकल स्टोर मालिक ने उसे मेडिकल नशा दे दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा तुरंत ही छापेमारी की गई है और ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा मेडिकल स्टोर की जांच चल रही है और बरामदगी संबंधी पूरी जानकारी बाद में दी जाएगी। इस मौके पर एस.एच.ओ. सिटी हरिंदर सिंह भी मौजूद थे।