लुधियानाः समराला मैन चौक के पास ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकेबंदी करके ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस दौरान एक वाहन चालक का पुलिस के साथ विवाद हो गया। दरअसल, पुलिस ने एक एक्टिवा सवार को रोका और उसे दस्तावेज दिखाने के लिए कहा। इस दौरान एक्टिवा चालक ने दस्तावेज दिखाते हुए बहस करनी शुरू की।
पुलिस और एक्टिवा चालक व्यक्ति के साथ विवाद इतना बढ़ गया कि धमकी देते हुए हाथापाई शुरू कर दी गई। इतने में जब एसएचओ गगनदीप सिंह पहुंचे तो उन्होनें मामला शांत कराने की कोशिश की। घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें एक्टिवा सवार और पुलिस कर्मियों में धक्कामुक्की हो रही रही है। भारी हंगामा होने के बाद व्यक्ति ने भाई और पिता को घटना स्थल पर बुला लिया।
आरोप है कि उन्होंने पत्रकार और पुलिस मुलाजिम पर हाथ उठाया। पुलिस ने सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने को लेकर एफआईआर दर्ज कर दी है। थाना 7 की पुलिस ने थाना प्रभारी गगनदीप सिंह के बयानों पर हर्षित सहगल, चिराग सहगल और पिता विकास सहगल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें कहा गया है कि ड्यूटी में बाधा डालना और पुलिस कर्मियों को गाली गालौच करके धमकियां देना शामिल है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके 2 एक्टिवा बरामद की है।